• Sun. Jan 19th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

अनाधिकृत व्‍यक्तियों से सावधान रहने की सेना भर्ती कार्यालय की अपील

रायगढ़: 09 दिसंबर, 2024

रायगढ में शुरु अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं में काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।

अबतक पांच हजार से अधिक युवा इस भर्ती में शामिल हुए हैं। आज भर्ती के छठे दिन छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार, धमतरी, कबीरधाम, सुकमा, रायपुर, कोंडागांव और नारायणपुर इन सात जिलों के युवाओं ने शामिल होकर अपना कौशल दिखाया ।

कुल 1091 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के 33 जिलों के लिए आयोजित सेना भर्ती के लिए 8556 युवाओं ने सामान्य प्रवेश परीक्षा पास की थी ।

जिला प्रशासन रायगढ़ और सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है तथा युवाओं में इस रैली भर्ती के प्रति अपार उत्साह देखा जा रहा है ।

भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी केवल योग्यता के आधार पर होती इसलिए सेना भर्ती कार्यालय ने अनाधिकृत व्‍यक्तियों से सावधान रहने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *