विद्यार्थियों ने लिया खेल, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, कहानी, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा
धमतरी 19 दिसम्बर 2024
अमृत टुडे । प्रदेश के मुख्यमंत्री साय सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रदेश सहित जिले में विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम, छात्रावासों में भी खेल, प्रश्नोत्तरी, कहानी लेखन, वाद-विवाद, नृत्य, भाषण, चित्रकला, निबंध इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आदिवासी कन्या आश्रम सलोनी में खेलकूद कराया गया एवं प्रश्नोत्तरी मंच का आयोजन किया गया। फुगड़ी में 11 बच्चे, कबड्डी में 14 बच्चे, रिलेरेस में 8 बच्चे, कुर्सी दौड़ और 50 मीटर दौड़ में नौ-नौ बच्चे तथा 55 बच्चे प्रश्नोत्तरी में में भाग लिए।
इसी तरह प्री मेट्रिक अ.ज.जा. बालक छात्रावास रिसगांव में जनजातीय वीरों पर आधारित निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कन्या छात्रावास मगरलोड में आयोजित कार्यक्रम में डांस में 40, वाद विवाद में 12, क्विज प्रतियोगिता 16, दौड़ में 30, खोखो में 20 और बॉटल गेम में 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
आदिवासी कन्या आश्रम सलोनी में खेल-कूद एवं प्रश्न मंच, आदिवासी कन्या आश्रम घोटगाव, शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बेलरबाहरा में निबंध लेखन व प्रश्नोत्तरी का आयोजन कराया गया।
इसके अलावा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षा विभाग की ओर से कार्यक्रमों का आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने के उलक्ष्य में सुशासन के एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरौद के स्कूली छात्रों ने पीएम आवास, महतारी वंदन योजना, नयी भर्ती प्रक्रिया, 3100 प्रति क्विंटल धान खरीदी, संबंध में मेहंदी, चित्रकला, रंगोली आदि के माध्यम से शासन की योजनाओं से रूबरू हो रहे हैं।