खरीफ विपणन वर्ष 2024-25
धमतरी 20 दिसम्बर 2024
अमृत टुडे । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले में समर्थन मूल्य पर 74 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति / आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कुल 100 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से अब तक पंजीकृत एक लाख 28 हजार 370 किसानों में से 74 हजार 881 किसानों का कुल 3 लाख 28 हजार 795 मे.टन धान की खरीदी की गई है। खरीदी की गई धान का मूल्य 757.41 करोड़ रूपये है, जिसका सबंधित कृषकों को लगातार प्रतिदिन भुगतान किया जा रहा है।
खाद्य अधिकारी कोर्राम ने बताया कि जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी सुव्यस्थित रूप से की जा रही है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोचियों/बिचौलियों के द्वारा धान के अवैध भण्डारण / परिवहन कर खरीदी केन्द्रों में लाकर विक्रय करने की आशंका बनी रहती है, जिसके रोकथाम हेतु जिले के प्रत्येक विकासखंड में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग एवं कृषि उपज मंडी विभाग के अधिकारियों का ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। गठित ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा अवैध धान भण्डारण / परिवहन करने वालों के विरूद्ध दिनांक 14 नवम्बर से 19 दिसम्बर तक मंडी अधिनियम 1972 के तहत् लगातार कार्यवाही कर 71 प्रकरण दर्ज कर कुल 510.74 में टन अवैध धान जप्त किया गया है।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जित धान के मिलिंग हेतु जिले में कुल 200 राईस मिलों का पंजीयन किया गया है, जिनके द्वारा अभी तक 45 हजार 874 मे.टन धान का उठाव सीधे समीति/उपार्जन केन्द्र से किया गया है तथा जिले के 4 संग्रहण केन्द्र के लिए एक लाख आठ हजार 470 मे.टन धान का परिवहन आदेश जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध 81 हजार 13 मे. टन धान का उठाव उपार्जन केन्द्र से कर संग्रहण केन्द्र में जमा किया गया है. इस प्रकार कुल एक लाख 26 हजार 887 मे.टन धान का उठाव उपार्जन केन्द्रों से किया जा चुका है और 2 लाख एक हजार 908 मे.टन धान उपार्जन केन्द्र में शेष है।