• Mon. Apr 21st, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

मरीन ड्राईव के सामने ईश्वरी प्लाजा तेलीबांधा के पास ऑफिस खोलकर आसान किस्तों…..

घटना स्थल – मरीन ड्राईव के सामने ईश्वरी प्लाजा तेलीबांधा के पास

नाम आरोपी-

देवतनु चकवर्ती पिता स्व. रखल चंद चक्रवर्ती उम्र 52 साल साकिन ई-11, सेक्टर-02 अवति विहार कॉलोनी थाना तेलीबांधा

रायपुर, 22 दिसंबर 2024

विवरण: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सन् 2017 में तनु कन्ट्रक्शन के मालिक देवतनु चक्रवती निवासी अवंति विहार सेक्टर 02. तेलीबांधा से प्रार्थी लक्ष्मीकांत गुप्ता आरोपी देवतनु चक्रवर्ती आफिस ईश्वरी प्लाजा मरीन ड्राईव के सामने थाना तेलीबांधा में अपना ऑफिस खोलकर आसान किस्तों में पैसा जमा कराकर ग्राम कुकदा कुम्हारी में प्लाट बुकिंग करने का प्रलोभन देकर लोगों से माह में 3000 से लेकर 6000/-रूपया तक जमा करवाकर 15 साल भुगतान करने के बाद कुल रकम 3,00,000/- रूपये का भुगतान हो जाने के बाद प्लाट की रजिस्ट्री करने की लोक लुभावनी स्कीम बताकर लोगो से रकम जमा कराया।

जिसमें प्रार्थी लक्ष्मीकात गुप्ता के द्वारा भी सन् 2017 से 2022 तक रकम जमा किया कुल 3,60,000/- रूपये जमा होने पश्चात् आरोपी को प्लाट रजिस्ट्री बोला गया किन्तु देवतनु चक्रवर्ती लगातार आज कल रजिस्ट्री करने की बात कहकर घुमाता रहा और रजिस्ट्री नहीं कर धोखाधडी किया गया है।

आरोपी देवतनु चक्रवर्ती के द्वारा प्रार्थी लक्ष्मीकांत गुप्ता के अलावा सैकड़ो लोगों को लोक लुभावनी स्कीम बताकर कम पैसे में अच्छे लोकेशन पर प्लाट देने के नाम से रकम जमा कर प्लाट न देकर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तेलीबाधा में आरोपी के विरूद्ध धारा सदर के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक देवतनु चक्रवर्ती को दिनांक 20 12 24 को गिरफ्तार किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close