• Sun. Jan 19th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने घर-घर कचरा संग्रहण के लिए 20 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…..

Spread the love

राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता पखवाड़ा का हो रहा आयोजन

स्वच्छता दीदीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

अमृत टुडे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राजनांदगांव प्रवास के दौरान पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर आडिटोरियम मेें घर-घर कचरा संग्रहण के लिए 20 ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री चौधरी ने 100 नग ट्राईसाइकिल एवं 100 नग व्हील बैरो को सफाई कर्मचारियों को वितरित किया। इसके साथ ही सेप्टिक टैंक सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों को नमस्ते योजना अंतर्गत प्राप्त सफाई सुरक्षा उपकरणों का भी वितरण किया गया। वित्त मंत्री चौधरी ने स्वच्छ शौचालय अभियान अंतर्गत शहर हाट बाजार में स्थित महिला शौचालयों के केयर टेकर और संचालन ऐजेंसी सुलभ इंटरनेशनल, उप अभियंता को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर 9 दिसम्बर से जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान, तालाब सफाई, स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता दीदीयों के मध्य रंगोली प्रतियोगिता व खेल प्रतियोगिता सहित अन्य आयोजन किया गया।

स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत गीता साहू, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जनसामान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *