रायपुर, 02 जनवरी 2025
अमृत टुडे । नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में बढ़ते कदम एवं विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से तेलीबांधा मैरिन ड्राइव तालाब में 2 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया 2 दिवसीय रक्तदान शिविर के दौरान 153 व्यक्तियों ने रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
दुआ करने से बेहतर है किसी की मदद करना रक्तदाता विशाल राजानी अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज का दिन हम सभी एक नेक कार्य करने के लिए यहां आए हैं ताकि हमारी छोटा सा प्रयास किसी की जिंदगी को बचा सकता है।
जीवन देना और लेना तो उसके हाथों में हैं लेकिन हमारा जीवन किसी के काम आ जाये इससे बढ़ कर इस जीवन में और कुछ नहीं हो सकता है।
हम खुशनसीब हैं जो हमें यह सौभाग्य पर्याप्त हुआ है कि हम अपना रक्त दान कर किसी परिवार का चिराग बुझने से बचा सके।
रक्तदान करने वाले महान आत्मा हैं जो दूसरों की जिंदगी को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
बढ़ते कदम एवं विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा रक्तदाताओं को रक्तदान करने के पक्ष्त प्रमाणपत्र एवं ब्रांडेड ब्लूटूथ नेकबैंक उपहार स्वरूप दिया गया रक्तदाताओं के लिए पानी फल काफी चाय बिस्कुट की व्यवस्था की गई थी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भरत इसरानी,विशल राजानी ,पैलाश अठवानी,अमन वाधवानी ,रितेश जेठवानी,सुनील छतवानी,बंटी जुमनानी,यथार्थ गुरुबक्षणि,राजू भाई तारवानी,कमल राजवानी,नन्दलाल मुलवानी,जय बजाज,प्रेमप्रकाश मन्ध्यानी,प्रदीप सिहानी,सुनील पेशवानी,धनेश मटलानी,शंकर आसुदानी उपस्थित रहें ।