धमतरी जिले के चित्रकला और हस्तशिल्प विधा में प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
कलेक्टर नम्रता गांधी ने दी बधाई
धमतरी, 16 जनवरी 2025
अमृत टुडे। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें धमतरी जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। चित्रकला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अवधराम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही हस्तशिल्प विधा में रेशमी निषाद की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव, धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इसी तरह सामूहिक लोकनृत्य विधा के अंतर्गत वेदप्रकाश की टीम ने बैगानी करमा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। वहीं गीतांजलि ने एकल लोकनृत्य में प्रदर्शन किया।
इसी प्रकार धनेन्द्र एवं साथी ने सामूहिक लोकगीत व रॉकबैंड की प्रस्तुति दी। एकल लोकगीत में पूनम साहू द्वारा भरथरी प्रस्तुत किया गया।
जीवन शैली के अंतर्गत कहानी लेखन में कविता लेखन में अंकिता ध्रुव एवं तात्कालिक भाषण में सोमेश्वर प्रसाद ने अपनी बात रखी।
विज्ञान मेला सामूहिक में टेस्ला ग्रुप, विज्ञान मेला एकल में प्रिया ढीमर तथा कृषि उत्पाद में देवप्रसाद की टीम ने प्रदर्शनी लगाई। युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी सहित जिले के अधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दी।