17 जनवरी 2025
अमृत टुडे। आयुक्त आबकारी छत्तीसगढ़ व्दारा जारी आदेश के परिपालन में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने 26 जनवरी 2025 को “गणतंत्र दिवस” और 30 जनवरी 2025 को “महात्मा गांधी निर्वाण दिवस” के उपलक्ष्य में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
इस दौरान एमसीबी जिले की सभी देशी/विदेशी कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानों उनसे जुड़े अहातों और एफ.एल. 4(क) अनुज्ञप्ति परिसर व्यवसायिक क्लब को 26 जनवरी एवं 30 जनवरी 2025 को पूर्णतः बंद रहेगा। इस अवधि में मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः बंद रहेगा।