रायपुर, 18 जनवरी 2025
अमृत टुडे । महासमुंद जिले के बागबाहरा तहसील के ग्राम पंचायत कोमा और बरबसपुर में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मंडी अधिनियम का उल्लंघन का मामला पकड़ में आने पर कार्रवाई करते हुए कुल 272 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया।
संयुक्त दल ने ग्राम पंचायत कोमा के मुंशीलाल सोनी के गोदाम और निवास स्थल पर दबिश देकर वहां अवैध रूप से भण्डारित 172 कट्टा धान जब्त किया गया।
टीम ने बताया कि यह धान मंडी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए संग्रहित किया गया था।
दूसरी कार्रवाई ग्राम पंचायत बरबसपुर के पद्मिनी सोनी समिति गबौद परिसर में की गई, जहां से 100 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया।