धमतरी, 21 जनवरी 2025
अमृत टुडे । कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू एल कौशिक, जिला नोडल अधिकारी डॉ. एम.ए. नसीम के मार्गदर्शन में गत दिनों स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर के 100 मीटर क्षेत्र में विभिन्न तम्बाकू बिक्री दुकानों मे जिला प्रवर्तंन दल द्वारा निरीक्षण कर कोटपा एक्ट के तहत ’साइन बोर्ड’ दुकानों मे लगाने के निर्देश दिए गए।
इसके के साथ ही चेतावनी जारी किया गया और चालानी कार्यवाही की गई। चलानी कार्यवाही के दौरान औषधि निरीक्षक संदीप सूर्यवंशी, गिरीश कश्यप एवं स्वास्थ्य विभाग के विकास कुमार उपस्थित रहे।