• Thu. Jan 23rd, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

आमजन 3 दिन तक कर सकेंगे राजभवन की ऐतिहासिकता का साक्षात्कार…..

Spread the love

26 जनवरी को 11 से 2 बजे तक होगी भ्रमण की अनुमति

भोपाल 22 जनवरी 2025

अमृत टुडे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन 25 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक आमजन के लिए खोला जा रहा है। इस अवधि में आमजन राजभवन की ऐतिहासिकता का साक्षात्कार कर सकेंगे। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव के.सी. गुप्ता ने बताया कि नागरिक निर्धारित अवधि 25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजभवन का अवलोकन कर सकेंगे।

राजभवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकों को 1796 ई. की ऐतिहासिक तोप और 1887 ई. में बना सुन्दर वैक्वेंट हॉल देखने मिलेगा। वैक्वेंट हॉल का वास्तुशिल्प और झूमर विशेष दर्शनीय है।

इसी प्रकार संदीपनि सभागार स्थित उपहार गैलरी, आर्टिफिशियल वाइल्ड लाइफ पर आधारित पंचतंत्र उद्यान, सुन्दर-सुसज्जित लॉन, विभिन्न प्रजातियों के मनमोहक फुल-पेड़-पौधे भी देख सकेंगे। राजभवन में आने वाले आगंतुकों का गेट नंबर-2 प्रवेश और निकास होगा। वाहन पार्किग मिंटो हॉल परिसर में रहेगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *