धमतरी , 26 जनवरी 2025
अमृत टुडे। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर गांधी ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय जिम्मेदारियों को लेकर हम सब देश के लोगों के विकास के लिए काम करने वाले तंत्र का हिस्सा हैं।
हमें शासकीय, अधिकारी, कर्मचारी के रूप में आमजनों को सभी काम नियमानुसार बिना विलंब किए समयावधि में पूरे करने चाहिए। कलेक्टर ने पिछले एक वर्षों में जिले में विकास कार्यों में सहयोग और समन्वय के लिए सभी के प्रति आभार भी जताया।
उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का इस तरह से निर्वहन करना चाहिए कि आम जनता को वास्तविक रूप में लोकतंत्र और गणतंत्र का आधार होने का एहसास हो सके।
कलेक्टर ने सभी से अपील की कि जिले के गरीब, पिछड़े और आमजनों की परेशानियों को दूर करने, उनके विकास के लिए चलाई जा रही शासकीय योजनाओं को पूरी ईमानदारी से समयावधि में पूरा करें और जिले, राज्य और देश के विकास में भागीदार बने। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।