• Thu. Mar 13th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर द्वारा 8 मार्च को होटल वुडकास्टल में मनाया गया अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस…..

रायपुर, 09 मार्च 2025

अमृत टुडे। रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर द्वारा शनिवार ८ मार्च को होटल वुडकास्टल में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । महिला दिवस में महिलाओं के लिये अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया । क्लब के सदस्यों द्वारा संगीतमय नाटक “शकुन्तला” और नृत्य प्रदर्शन किए गए ।


क्लब के सदस्य मेहमानों के साथ इस कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाने आये । जो की मनोरंजक गतिविधि और लाइव म्यूजिक से भरा हुआ था । कार्यक्रम स्थल को थीम कि अकॉर्डिंग सजाया गया और स्वादिस्ट भोजन ने सबके मन को लुभाया ।
यह अवार्ड सेरेमनी से शाम यादगार बन गया और सभी महिलाओं ने गर्व महसूस किया ।


क्लब की प्रेसिडेंट रोटेरियन मनीषा अग्रवाल ने क्लब के सदस्यों को सम्मानित करते हुए उन्हें कई तरह के अवॉर्ड्स दिये और साल भर में हुए इवेंट्स के चैरपर्संस को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ए.जी. मीनाक्षी जैन ने उपस्थित होकर क्लब को गौरअन्विति किया । प्रेसिडेंट ने महिलाओं को सर्वश्रेष्ठ कहकर प्रेरित किया।
कार्यक्रम के चेयरपर्सन रोटेरियन अपूर्वा और रोटेरियन ख़ुस्बू अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बहुत अच्छे योजना बनाये तथा इस शाम को ख़ास बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close