• Wed. Apr 9th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

धमतरी पुलिस,थाना कुरूद द्वारा ग्राम मेंडरका थोथली तालाब के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी को किया गया गिरफ्तार…..

आरोपी से 137 पौवा देशी मशाला शराब,एवं 11पौवा देशी प्लेन शराब कुल 148 पौवा जुमला कीमती 16,060/-रूपये एवं बिक्री रकम 1200/- रूपये जुमला 17260/-रूपये किया गया जप्त

आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

धमतरी 16 मार्च 2025

अमृत टुडे। संक्षिप्त विवरण धमतरी पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम मेंडरका भोथली,नया तालाब सियार के पास बोरी के अंदर में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है की सूचना पर हमराह कुरूद पेट्रोलिंग द्वारा ग्राम मेंडरका भोथली,नया तालाब सियार के पास जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडकर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम मिथिलेश उर्फ राजू चंद्राकर पिता अलख राम चंद्राकर उम्र 25 वर्ष साकीन ग्राम मेंडरका का रहने वाले बताया, जो दो सफेद पीला रंग के प्लॉस्टिक बोरी के अंदर तलाशी लेने पर बोरी के अंदर 137 पौवा मशाला शराब एवं 11 पौवा प्लेन शराब सीलबंद देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एम.एल.भरी हुई कुल 26.640 बल्क लीटर कीमती 16,060/- रूपये एवं बिक्री रकम 1200/- रूपये कुल जुमला 17,260/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुरुद में अप० क्र०-77/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी
मिथिलेश उर्फ राजू चन्द्राकर पिता अलख राम चंद्राकर थाना कुरूद को विधिवत् गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


आरोपीगण का नाम-: (01) मिथिलेश उर्फ राजू चंद्राकर पिता अलख राम चंद्राकर उम्र 25 वर्ष साकीन ग्राम मेंडरका,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना कुरूद से प्रआर.रामसेवक बंबोड़े, आर.हेमंत सिन्हा,गहेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close