रायपुर/ अमृत टुडे/ बेंगलुरु में इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए । बेंगलुरु इन्वेस्टर समिट से वापस लौटते समय राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बेंगलुरु में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ .

हमने अपनी उद्योग नीति प्रस्तुत की, जिसमें उद्यमी व निवेदक प्रभावित हुए ..इस दौरान 37 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले और कंपनियों के साथ MOU हुए । जिससे इंजीनियरिंग वह आईटी क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित होंगे।


वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि कागज पर ही अभी चल रहे हैं छत्तीसगढ़ में कोई इंवेस्टमेंट नहीं हुआ है अन्य प्रदेश जाकर पिकनिक मनाने का काम कर रही है सरकार का कोरी कल्पना है।


