• Thu. Apr 10th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

नवरात्र माँ की शक्ति आराधना का पर्व – डॉ. महंत

रायपुर, 30 मार्च 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने चैत्र नवरात्र, हिन्दू नववर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, नवरात्रि मां दुर्गा की शक्ति आराधना का पर्व है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, छत्तीसगढ़ देवी पूज्य भूमि है, डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी, बिलासपुर रतनपुर माँ महामाया, रायगढ़ चंद्रपुर माँ चन्द्रहासनी, बस्तर दंतेवाड़ा माँ दंतेश्वरी, कोरबा माँ मड़वारानी, धमतरी माँ अंगारा मोती, रायपुर माँ बंजारी, माँ महामाया सहित अनेक देवी मंदिर की असीम कृपा से प्रदेश में सुख शांति समृद्धि व्याप्त है।

नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि, माँ दुर्गा पूजा के शुभारंभ से ही जनमानस में हर कोई भक्ति, आराधना, पूजा पाठ, ज्योत, जंवारा, माता जसगीत, भजन, भंडारा कर अपनी श्रद्धा भक्ति व्यक्त करते हैं।

हर साल नवरात्रि के साथ एक नए जोश का आगाज होता है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, मैं आप सभी प्रदेशवासियों को हिन्दू नववर्ष, नवरात्रि पर्व की बधाई शुभकामनाएं देता हूँ। जगत जननी माँ नवदुर्गा जी से आपके परिवार में सुख समृद्धि की मंगल कामना करता हूँ।

By Priti

demo id for new person

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close