उत्कल गौरव मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सभापति सूर्यकान्त राठौड़,निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष साहू, पार्षदों ने दी श्रद्धांजलि
रायपुर/ अमृत टुडे/ आज उत्कल गौरव मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, नगर निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू, पार्षद प्रदीप वर्मा, खगपति सोनी, कैलाश बेहरा, पार्षद प्रतिनिधि संतोष हियाल सहित विशिष्टजनों, गणमान्यजनों,


आमजनों ने राजधानी शहर के महिला पुलिस थाना चौक के किनारे स्थित उनकी मूर्ति के समक्ष रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में निगम जोन 4 के सहयोग से रखे गए संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.




