संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी के निगम क्षेत्र स्थित शहीदों, महापुरुषों की सभी मूर्तियों, प्रतिमाओं की आवश्यक मरम्मत सहित समुचित संधारण ससम्मान करवाने के निर्देश
रायपुर/ अमृत टुडे/ नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी ने नगर निगम संस्कृति विभाग के अधिकारियों को नगर निगम के सभी जोनों के माध्यम से रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वीरांगनाओं, शहीदों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सभी मूर्तियों, प्रतिमाओं के समस्त स्थलों का व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप मरम्मत करवाकर ससम्मान समुचित संधारण शीघ्र करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ.
संस्कृति विभाग के अध्यक्ष ने विभाग के अधिकारियों को उक्त कार्य जोनों के माध्यम से समन्वय बनाकर करवाना सुनिश्चित करने कहा है.





