दुर्ग में अयोजित 3री राज्य स्तरीय कूड़ो चैंपियनशिप में आरंग मार्शल आर्ट क्लब के 3 खिलाड़ियों आयुष्मान शर्मा पिता सूरज शर्मा,अखिल कुशवाहा पिता अंजनी कुशवाहा,मयंक यादव पिता सुनील यादव ने रायपुर जिले का नेतृत्व किया
रायपुर , अमृत टुडे । दुर्ग में अयोजित 3री राज्य स्तरीय कूड़ो चैंपियनशिप में आरंग मार्शल आर्ट क्लब के 3 खिलाड़ियों आयुष्मान शर्मा पिता सूरज शर्मा,अखिल कुशवाहा पिता अंजनी कुशवाहा,मयंक यादव पिता सुनील यादव ने रायपुर जिले का नेतृत्व किया।


प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुऐ अखिल कुशवाहा और मयंक यादव ने गोल्ड मेडल तथा आयुष्मान शर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।


खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन,वरिष्ठ नेता के के भरद्वाज,चंद्रशेखर साहू,गणेश साहू,वेदराम खूंटे,भाजपा आरंग मण्डल अध्यक्ष देवनाथ साहू,पार्षद प्रतिनिधि खिलेश धुरंधर,राकेश सोनकर आरंग युवा एवं खेल संगठन वरिष्ठ सदस्य वेदप्रकाश देवांगन,अध्यक्ष अमन साहू ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

