• Wed. Apr 16th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

*ऑनलाइन सट्टेबाज़ों पर शिकंजा कसती कबीरधाम पुलिस – SP धर्मेंद्र सिंह (IPS) के सख्त निर्देशों पर हर गतिविधि पर नजर*

विवरण : ई पी ल (IPL) सत्र के साथ ही सट्टेबाज़ी गतिविधियों में अचानक तेजी आने लगी थी, जिसे लेकर *पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS)* द्वारा पहले ही जिले में सट्टा कारोबारियों पर निगरानी बढ़ाने और सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए थे। इसी क्रम में *थाना कवर्धा पुलिस* को बड़ी सफलता मिली है।

दिनांक 11.04.2025 की रात मुखबिर सूचना के आधार पर *उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान* द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए *ऑनलाइन IPL सट्टा खेलते-खिलाते दो आरोपियों* को रंगे हाथ पकड़कर उनके पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल जब्त किए गए।

*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल* के मार्गदर्शन में *SDOP कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर* के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में यह बात सामने आई कि दोनों आरोपी

**allpanelexch.com** नामक वेबसाइट पर

*अपनी-अपनी ID के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा* खेल-खिला रहे थे।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि वे *आईडी से सट्टा लगाकर पैसा कमाने का काम करते हैं*, और उनके मोबाइल में इस संदर्भ में आवश्यक रिकॉर्ड भी मिला है।

*गिरफ्तार आरोपी –*

1. गोपी गुप्ता पिता कृष्णा गुप्ता, उम्र 42 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 12 बुढा महादेव मंदिर के पास, कवर्धा
2. आशीष गुप्ता पिता स्व. रामशंकर गुप्ता, उम्र 35 वर्ष, निवासी गुप्ता पारा, कवर्धा – बताया।

दोनों के विरुद्ध *अपराध क्रमांक 145/2025, धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022* के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। दोनों आरोपियों की न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

*पुलिस की सतर्कता – दो अन्य लोगों के विरुद्ध भी की गई कार्रवाई*
उक्त कार्रवाई के दौरान दो अन्य व्यक्तियों रविकांत झाड़े और आकाश दुबे को भी पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया था। यद्यपि उनके मोबाइल में किसी प्रकार की सट्टा ऐप या ID नहीं मिली, परंतु *पुलिस के समक्ष ही दोनों द्वारा बहसबाज़ी और संभावित उपद्रव की स्थिति निर्मित करने की कोशिश* की गई।
ऐसी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए दोनों के विरुद्ध *धारा 170 बीएनएसएस* के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई करते हुए *एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।*

*तकनीकी विश्लेषण और अन्य आरोपियों की तलाश*

गिरफ्तार आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल एप्लिकेशन, वेबसाइट और ID की तकनीकी जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

कबीरधाम पुलिस द्वारा अन्य संदिग्धों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है*, और जल्द ही अन्य स्थानों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

IPL जैसे आयोजनों की आड़ में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
यह कार्रवाई केवल शुरुआत है

— *ऑनलाइन माध्यम से जुड़ने वाले, सट्टा वेबसाइट और ऐप चलाने या इस्तेमाल करने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।*

जिस किसी ने भी ऐसी गतिविधियों में संलिप्तता रखी है, या अब भी कर रहा है – उन्हें स्पष्ट रूप से चेतावनी दी जाती है कि *तत्काल इस प्रकार के गैरकानूनी कार्यों से दूरी बना लें, अन्यथा अगली गिरफ़्तारी उन्हीं की हो सकती है।*

*कबीरधाम पुलिस तकनीकी दक्षता और फील्ड इंटेलिजेंस दोनों का समन्वय करते हुए जिले को अपराध मुक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close