रायपुर,
अमृत टुडे/ राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने पवित्र पाम संडे (खजूर रविवार) की भव्यता के साथ आराधना की। सेंट पॉल्स कैथेड्रल से आरंभ हुई शोभायात्रा में खजूर की डालियों के साथ प्रभु यीशु के जयकारे गूंजे और गिरजाघरों को विशेष रूप से सजाया गया। इस अवसर पर चर्च परिसर से होते हुए शोभायात्रा आकाशवाणी तिराहा, ओसीएम चौक, राजीव गांधी चौक, छोटा पारा, कोतवाली चौक, बूढ़ापारा, कालीबाड़ी चौक होते हुए वापस चर्च में सम्पन्न हुई।

जुलूस की अगुवाई छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप डॉ. सुषमा कुमार, सचिव नितिन लॉरेंस, पादरी सुनील कुमार और कन्वीनर जॉन राजेश पॉल ने की। बिशप डॉ. सुषमा कुमार ने देश में शांति, एकता, उन्नति और नेतृत्वकर्ताओं के लिए विशेष प्रार्थना की।

इस शोभायात्रा में अनेक पादरी, सेवकगण, चर्च समितियों, युवा सभा, महिला सभा, संडे स्कूल के बच्चे, विभिन्न कॉलोनियों के पदाधिकारी एवं प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए। कर्नाटक भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एस.एन. राजू भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

जुलूस के पश्चात जॉनसन मसीह परिवार द्वारा स्व. कमलावती की स्मृति में छाछ एवं फ्रूटी का वितरण किया गया। विनोबा भावे नगर एवं अशीष वाघे की ओर से भी ठंडे पेय वितरित किए गए। भोजन एवं चिकित्सा सेवा की भी समुचित व्यवस्था रही।

दुख भोग सप्ताह की आरंभता:
सोमवार से दुख भोग सप्ताह की शुरुआत हो रही है। इस दौरान प्रतिदिन संध्या समय चर्चों में बाइबिलविदों के प्रवचन होंगे। बुधवार को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में मुंबई से आए बिशप व CNI के डिप्टी मॉडरेटर द राइट रेवरेंड मनोज चरण उपदेश देंगे।

आगामी सप्ताह के आयोजन इस प्रकार हैं:
गुरुवार: प्रभु भोज संस्कार की स्मृति – पुण्य गुरुवार
शुक्रवार: गुड फ्राइडे – दोपहर 12 से 3 बजे तक सात वाणियों पर मनन
शनिवार: प्रार्थना श्रृंखला दिवस
रविवार: ईस्टर पर्व – प्रभु यीशु के पुनरुत्थान की आराधना, सुबह 4 बजे सनराइज सर्विस व 9 बजे आराधना, संध्या 6 बजे ईस्टर मेला (युवा सभा द्वारा आयोजित)
