• Thu. May 1st, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

धमतरी जिले में विनोबा ‘पोस्ट ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से शिक्षकों का सम्मान…..

धमतरी 17 अप्रैल 2025

अमृत टुडे। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने शिक्षा विभाग और ओपन लिंक्स फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में धमतरी जिले के विभिन्न जिला परिषद स्कूलों के कुल 19 शिक्षकों को ‘पोस्ट ऑफ द मंथ’ रचनात्मक लेखन, बोलेगा बचपन और संकुल स्तरीय सर्वश्रेष्ठ संकुल समन्वयक अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं। साथ ही डीएमसी भुवन जैन, एपीसी नंद किशोर साहू, ओपन लिंक्स फाउंडेशन के प्रोजेक्ट ऑफिसर हितेश निर्मलकर, ब्लॉक के सीएसी और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।


ओपन लिंक्स फाउंडेशन के आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के तहत जिले के नवोन्मेषी शिक्षकों को “पोस्ट ऑफ द मंथ“, रचनात्मक लेखन, बोलेगा बचपन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। एफएलएन, वित्तीय साक्षरता, स्पोकन इंग्लिश और महावचन जैसे विभिन्न कौशल विकास पहलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी नियमित रूप से आयोजित ऐसे कार्यक्रमों के दौरान सम्मानित किया जाता है।

इस मौके पर कलेक्टर मिश्रा ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि शिक्षकों द्वारा किया गया ऐसा उत्साही कार्य विद्यार्थियों के समग्र विकास में परिणाम देगा। उन्होंने सभी शिक्षकों को छात्रों के समग्र विकास के लिए समर्पित रूप से कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close