• Fri. May 16th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

प्रत्येक माह के अंतिम रविवार मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात…..

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा

रायपुर, 27 अप्रैल 2025

अमृत टुडे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा- हम सभी जानते है पुरा देश के प्रत्येक माह के अंतिम रविवार मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कहते है और इसमें आधे घंटे की इस मन की बात में आप देखिये की देश से लेकर पुरे विदेश तक की पूरे घटनाये हो चाहे ऐसे अच्छे पहलु है जिसको कई लोग देख नही पाए है जानते नही है ।

देश वासियो को इससे अवगत कराये और धीरे-धीरे पुरा देश आज बिल्कुल 11 बजे से मन की बात में मोदी जी के देखने के लिए बैठ जाते है हम सब और हम सब के लिए प्रश्नता की विषय है की प्रधानमंत्री और दंतेवाड़ा के बच्चों के लिए और जिस तरीके से विज्ञान पहले वहां पर जिस तरीके से अशांति और भय के वातावरण रहता था । अब वहां से इससे खुल के हमारे बेटे बेटियां है जो हमारे पढ़ने वाले अध्ययनरत शिक्षार्थी है उन लोगो की रूचि विज्ञान की ओर जिससे तेजी से बढ़ रही है अनेक विषयों को उन्होंने उठाया है आज और हृदयविदारक घटना जो पहलगाम मे हुई है उसको लेकर इस तरीके से पुरा देश उज्ज्वलित है। इस तरीके से उससे निपटने के ठोस उपाय प्राधनमंत्री कर रहे है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाए गए कदमों में सुरक्षा बलों की तत्परता को बढ़ाना, स्थानीय समुदायों को संगठित करना, और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार शामिल हैं। इन कदमों ने न केवल उस क्षेत्र में शांति की बहाली में मदद की है, बल्कि युवाओं के लिए एक सकारात्मक वातावरण भी बनाया है। यह एक सशक्त नागरिकता की दिशा में बढ़ते कदम हैं, जहाँ युवा न केवल ज्ञान अर्जित कर रहे हैं बल्कि देश के विकास में सक्रिय भागीदार बन रहे हैं। अतः यह बहुत महत्वपूर्ण है कि ऐसे कार्यक्रमों से हमें राष्ट्रीय एकता की भावना को और मजबूत करना चाहिए।

जब प्रधानमंत्री जनहित से संबंधित विषयों को उठाते हैं, तो वह न केवल समस्याओं का समाधान करते हैं,
बल्कि एक सशक्त भारत के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं। इस दिशा में हमें समाज के हर वर्ग का सहयोग लेना आवश्यक है। शिक्षा, स्वास्थ्य, और सुरक्षित वातावरण की उपलब्धता बुनियादी आवश्यकताएँ हैं,
जिन्हें पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए। विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सुधार की दिशा में बढ़ते कदम हमें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में बनाए रखेंगे। अंततः, हमें एक ऐसे भारत की कल्पना करनी होगी जहाँ समस्त नागरिकों का योगदान और उनकी आवाज महत्वपूर्ण हो।

प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ संवाद की इस संस्कृति ने न केवल युवाओं को प्रेरित किया है, बल्कि समस्त देशवासियों को एक उद्देश्य के साथ जोड़ने का कार्य भी किया है। ऐसे दृढ़ और सकारात्मक विचारों के माध्यम से ही हम एक बेहतर और समृद्ध भारत की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close