राष्ट्रीय स्तर की संस्था ब्रह्म राष्ट्र एकम् विश्व महासंघ की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा अमावस्या के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया
रायपुर, 28 अप्रैल 2025
अमृत टुडे। राष्ट्रीय स्तर की संस्था ब्रह्म राष्ट्र एकम् विश्व महासंघ की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा 27 अप्रैल, रविवार को अमावस्या के पावन अवसर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन लाहोटी निवास, महामाया मंदिर के पास, पुरानी बस्ती में संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 2000 लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।amrittoday.in

amrittoday.inइस भंडारे के आयोजन का उद्देश्य सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना है। ब्रह्म राष्ट्र एकम् विश्व महासंघ ट्रस्ट की छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्था का निर्माण समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है।

प्रदेश महासचिव लक्ष्मीनारायण लाहोटी ने बताया कि यह इस सत्र का पहला भंडारा है और यह कार्यक्रम हर महीने की अमावस्या को क्रमवार जारी रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस धार्मिक आयोजन का लाभ मिल सके।

इस विशेष आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा शर्मा, प्रदेश महासचिव लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रिया तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष जे.एस. ठाकुर, और संरक्षक छविलाल सोनी, कृष्णा लाहोटी, देवेन्द्र सोनी, सुषमा तिवारी, शुभांगी आप्टे, कान्हाराज ठाकुर, सुषमा ध्रुव, आरती माहुरी, राजन कुमार माहुरी, रवि आदि ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।

इस भंडारे ने न केवल धार्मिक एकता को बढ़ावा दिया, बल्कि समाज में सहयोग और सामूहिकता की भावना को भी मजबूत किया। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकजुटता और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा मिलता है, जो कि सभी के लिए प्रेरणादायक है।



