• Sun. Dec 14th, 2025

हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सक्रिय भागीदारी…..

ByPreeti Joshi

Aug 12, 2025 ##Chhattisgarh, ##NEWS, ##अभियान, ##छत्तीसगढ़, ##भारतीय जनता पार्टी, ##मंत्री, ##महिला एवं बाल विकास, #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #तिरंगा रैलियों, #न्यूजछत्तीसगढ़, #पैदल रैली, #राजवाड़े, #लक्ष्मी, #लक्ष्मी राजवाड़े, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #समाज कल्याण मंत्री, #सूरजपुर, #स्कूटी, #हर घर तिरंगा, #हर घर तिरंगा अभियान, #हिंदीछत्तीसगढ़
Spread the love

स्कूटी और पैदल रैली में शामिल होकर लोगों को प्रेरित किया

सूरजपुर, अमृत टुडे।  “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत पूरे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित तिरंगा रैलियों में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े ने सक्रिय रूप से भाग लेकर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जनमानस में उत्साह और सम्मान का संदेश दिया।मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि यह भारत की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान केवल उत्सव नहीं, बल्कि आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर तिरंगा फहराकर देश के प्रति प्रेम और सम्मान प्रदर्शित करें।

10 अगस्त को भैयाथन में आयोजित मंडल स्तरीय तिरंगा रैली में मंत्री राजवाड़े स्कूटी रैली और पैदल मार्च में शामिल हुईं। इस अवसर पर वन विकास निगम अध्यक्ष  रामसेवक पैकरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष  सुनील साहू, जनपद उपाध्यक्ष  राजीव प्रताप सिंह, भाजपा नेता  शीतल गुप्ता तथा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

11 अगस्त को सूरजपुर जिले के ग्राम लटोरी में आयोजित तिरंगा रैली में भी मंत्री  राजवाड़े ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष  ठाकुर सिंह पैकरा, जिला पंचायत सदस्य  किरण केराम, भाजपा नेता  अशोक अग्रवाल, भाजपा नेता  महेश्वर पैकरा सहित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने रैली में भाग लेकर देशभक्ति का परिचय दिया।

Leave a Reply