• Wed. Apr 16th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

Cg Breaking | IAS सुनील कुमार जैन को सौंपा गया छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार

CG Breaking | IAS Sunil Kumar Jain assigned additional charge of Chhattisgarh State Mineral Development Corporation

रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुनील कुमार जैन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रबंध संचालक , छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

आदेश में लिखा है …राज्य शासन एतदद्वारा सुनील कुमार जैन, भा.प्र.से. (2009), संचालक, भौमिकी तथा खनिकर्म तथा अति प्रभार विशेष सचिव, खनिज साधन विभाग, विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग, मिशन संचालक, जल जीवन मिशन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close