• Tue. Apr 22nd, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

केशकाल | सिलाटी में नवनिर्मित मंदिर में हुई भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा, गांव की महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

Byamrittoday.in

Jan 14, 2024
नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल विकासखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर भगवान शिव के नए मंदिरों का निर्माण कर भगवान की स्थापना की जा रही है। मकर संक्रांति के अवसर पर अनेक नवनिर्मित मंदिरों में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का भी आयोजन किया गया था। इसी तारतम्य में केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिलाटी में स्थानीय ग्रामवासियों के द्वारा नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम के पहले दिन गांव की बड़ी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं ने अपने अपने सिर पर कलश रख कर गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली। ततपश्चात मंदिर प्रांगण पहुंच कर कलश स्थापना व वेदी पूजन करवाया गया। द्वितीय दिवस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। वहीं तृतीय दिवस मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक हवन एवं समस्मत ग्रामवासियों के लिए भंडारा प्रसादी का वितरण भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने आकर श्रीप्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close