Cash Recovered in Bhilai | Rs 2 crore 64 lakh recovered from three youths, police is interrogating them
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस चेकिंग के दौरान तीन युवकों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये बरामद किया है। पकड़े गए तीनों शख्स दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। पुलिस तीनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
दरअसल, थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कार्रवाई करते हुए तीन युवकों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये बरामद किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अनुराग झा, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्वदीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध कारोबार पर नजर रखी जा रही थी।
इसी क्रम में 30-31 जनवरी की दरमियानी रात भिलाई भट्ठी थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम को भिलाई सेक्टर -1 में एसबीआई बैंक के पास खड़ी दो कारों में सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अवैध कारोबार से प्राप्त रुपयों के लेनदेन की जानकारी मिली।
सूचना पर थाना भिलाई भट्ठी थाना पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने जब घेराबंदी कर ब्रेजा कार व क्रेटा वाहन में सवार तीन व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से 2 करोड़ 64 लाख रुपये कैश बरामद किया है। कार में सवार तीनों की पहचान गोविंद चंद्राकर (57 वर्ष), विशाल कुमार साहू (28 वर्ष), पंकज साव (30 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों से जब पुलिस ने कैश के बारे में पूछताछ की तो वे सही जानकारी नहीं दे सके।