• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

जिला मिशन समन्वयक द्वारा किया गया विद्यालयों का निरीक्षण, बच्चों के साथ किया भोजन

Spread the love

बेमेतरा 21 फरवरी 2024 | जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र वर्मा ने आज विकासखंड बेमेतरा और बेरला के पीएम श्री विद्यालय व विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम विकासखंड बेरला अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सरदा जो की एक पीएम विद्यालय है क्योंकि पीएम विद्यालय प्रत्येक विकासखंड में एक संचालित है तथा केंद्र शासन के महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत पीएम विद्यालय को सबसे प्राथमिकता के तौर पर प्रत्येक विकासखंड में एक मॉडल विद्यालय के रूप में लिया गया है ।
   कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले के सभी एसडीएम एवं जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण और वहां की सुविधाओं के साथ बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को भी देखने के निर्देश दिये है।
  ’आज जिला मिशन समन्वयक द्वारा जा कर स्कूल की भौतिक सुविधाओं जैसे किचन गार्डन, एलइडी लाइट्स की व्यवस्था प्रिंट भी वातावरण, कंपोस्ट खाद हेतु आवश्यक व्यवस्था आदि से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लिया गया है। तत्पश्चात प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बीजाभाट के अंतर्गत कक्षा छठवीं  सातवीं  और आठवीं के बच्चों के स्तर की पहचान एवं साथ ही साथ मुख्यमंत्री जतन योजना के अंतर्गत किए गए विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया गया।’ उन्होंने बच्चों के साथ भोजन भी किया।
उन्होंने कक्षा छठवीं और सातवीं के बच्चों को सामाजिक विज्ञान एवं गणित के संबंधित विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। एवं साथ साथ वहां के प्रधान पाठक को संबंधित विषय के बारे में और अधिक प्रयास करने हेतु सुझाव प्रदान किया गया। तत्पश्चात प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला देवरी देखा गया जिसमें शासन की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत आईसीटी केंद्र के तहत लैपटॉप और कंप्यूटर प्रदान किए गए थे। उनका भौतिक सत्यापन भी किया गया एवं प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत मध्यान भोजन की गुणवत्ता भी भोजन ग्रहण करके लिया गया और मुख्यमंत्री जतन के अंतर्गत हुए विभिन्न कार्यों का भी अवलोकन किया। साथ ही प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खरा कुसमी के अंतर्गत शासन की योजना के अनुसार नवीन बालवाड़ी केंद्रों की स्थिति मध्यान भोजन की स्थिति भौतिक गुणवत्ता की स्थिति एवं साथ ही साथ प्रिंट रिच वातावरण शिक्षकों की उपस्थिति किचन गार्डन देखें। बीआरसी खोमलाल साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *