• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

सर्वमंगल फाउंडेशन संस्था ने किया  स्वास्थ्य शिविर का आयोज. ….

Spread the love

आज सर्वमंगल फाउंडेशन सेवाभावी संस्था द्वारा कलेक्ट्रेट गार्डन के समीप ऑक्सीजोन गार्डन हनुमान मन्दिर परिसर में मेडिकल कैम्प का वृहत आयोजन हुआ,

सर्वमंगल की अध्यक्ष अनिता दुबे ने बताया कि मेडिकल कैम्प की शुरूआत विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा जी के। स्वास्थ्य परीक्षण से हुआ , संजय शर्मा जी ने डॉ की टीम से मौसम परिवर्तन पर होने वाले रोगों की जानकारी एवं उनके निराकरण के बारे में चिकित्सा से सम्बंधित जानकारी ली , अनिता दुबे ने बताया संस्था में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता प्रोग्राम एवं अलग अलग संस्थानों में हमेशा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है शिविर में डॉ अभिषेक मिश्रा की टीम में चार डॉ ई एन टी , डेंटल , पैथालॉजी , होम्योपैथीक डॉ द्वारा इलाज किया गया और बीपी शुगर आंख कान गले की पीड़ितों को दवाइयां निःशुल्क वितरित किया गया ,

कैम्प में रायपुर वेलफेयर के सदस्यों , गॉर्डन के योगा टीम के सदस्यों , मॉर्निग वॉक करने वाले जागरूक जनता , एवं राहगीरों , संस्था के सदस्यों ने स्वास्थ्य लाभ के लिये चिकिसीय परीक्षण कराया , कैम्प में लगभग तीन सौ लोगोँ ने स्वास्थ्य लाभ लिया , संस्था की मीनाक्षी तिवारी , लीनु मिश्रा , राजकुमारी गुप्ता , रचिता रॉय निखिल मिश्रा , हर्ष मिश्रा , आरती दुबे , शिखा दुबे की सहभागिता रही

संस्था- सर्वमंगल फाउंडेशन सेवाभावी सामाजिक संस्था
संस्थापक ,                                                              अध्यक्ष — अनिता दुबे , रायपुर ,
98931 85669

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *