• Sat. Nov 23rd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

“शक्तिवाहिनी – ड्राइव विथ हेलमेट , वीमेन टू व्हीलर रैली”का आयोजन….

Spread the love

रायपुर,

जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा महिला दिवस के अवसर पर महिला विंग, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ

दिनांक 10 मार्च 2024 को प्रातः 6:30 बजे स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम से महिलाओं की टू व्हीलर रैली “शक्तिवाहिनी – ड्राइव विथ हेलमेट” का आयोजन किया गया।

रैली के पूर्व सड़क पर टू व्हीलर चलते समय हेलमेट का प्रयोग करने को प्रमोट करने के लिए “सेल्फी विथ हेलमेट ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें लगभग 50 प्रतिभागियों ने हेलमेट के साथ सेल्फी लेके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ।

रायपुर की 400 महिलाओं ने शक्तिवाहिनी बाइक रैली में भाग लेने के साथ लोगो को टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने का संदेश दिया |

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि

संजय शर्मा
AIG Traffic, Raipur

मधु अरोरा
अध्यक्ष, महिला विंग,
Chhattisgarh chamber of commerce and industrtपिंकी अग्रवाल
सचिव – महिला विंग
Chhattisgarh chamber of commerce and industry

पिंकी अग्रवाल
सचिव – महिला विंग
Chhattisgarh chamber of commerce and industry

चंचल तिवारी, एडिशनल एसपी

पुरस्कार :

  1. अधिकतम लाइक्स और कमैंट्स पाने वाले 50 टॉप प्रतिभागियों को शक्तिवाहिनी – ड्राइव विथ हेलमेट , रैली में आकर्षक उपहार प्राप्त दिए गए|
  2. बेस्ट पंचुअल ग्रुप अवॉर्ड विजेता सिटी ऑफ ड्रीम ग्रुप
  3. बेस्ट डिसिपिलिन ग्रुप अवॉर्ड विजेता स्वतंत्र नारी संगठन
  4. बेस्ट स्लोगन ग्रुप विजेता पाम गो ब्यूटी
  5. बेस्ट ड्रेस ग्रुप विजेता गुजराती ब्राह्मण समाज को मिला।

आयोजन में सहयोगी संस्थाएं :
रायपुर मेनोपॉज सोसाइटी(आरएमएस ) , रायपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटी, रैपिडो, रोड सेफ़्टी – इंटर डिपार्टमेंटल लीड एजेंसी छत्तीसगढ़ शासन, जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल , जेसीआई रायपुर वामांजलि, जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ,

प्रायोजक :
-वेनु प्रीमियम सैलून, गिफ्ट पार्टनर – पैराडाइस ऑफ़ गुल एवं न्यू जनरेशन , मोमेंटो स्पांसर- जेसीआई सेनेटर रीना सिंह , पेय जल व्यवस्था – पायल पोमल शिवांगी पोमल द्वारा किया है |

मुख्य उद्देश्य:
“सेल्फी विथ हेलमेट ” प्रतियोगिता के माध्यम से हम लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में जागरूक करना चाहते हैं। इसमें महिलाएं भी विशेष रूप से शामिल हैं और हम उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के लिए हेलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *