नारायणपुर, 13 मार्च 2024 | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन मंाझी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिला स्तर पर स्कूल कालेजों में मानव श्रृंखला बनाकर, कार्टून, सेल्फीजोन इत्यादि बनाकर जिले के वेबसाईट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये। विधानसभा की तरह लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए पंचायत स्तर में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूली छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में रंगोली के माध्यम से मतदाताओ को संदेश देने का फोटोग्राप्स भी सोशल मीडिया में शेयर करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अनुविभागीय ओरछा अभयजीत मण्डावी, तहसीलदार अविनाश कुजुर, तहसीलदार ओरछा सौरभ कश्यप सहित स्वीप कोर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित थे।