धमतरी , 14 मार्च 2024 | थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दो अलग अलग वार्डों में साल्हेपारा वार्ड एवं महंत गुरुघासीदास वार्ड में चलित थाना लगाया गया था,जहां की शिकायत भी थी,जिसके लिए वार्ड के समस्या एवं शिकायत निवारण एवं सायबर संबंधी अपराध से बचने एवं नशे का सेवन ना करने,नये कानून की जानकारी देने के लिए चलित थाना लगाया गया था।
साल्हेपारा वार्ड एवं महंत गुरुघासीदास वार्ड के वार्डवासियों द्वारा वार्ड में मिली शिकायतों को कोतवाली पुलिस द्वारा निराकरण किया गया।
साल्हेपारा वार्ड एवं महंत गुरुघासीदास वार्ड वार्ड वासियों को जागरूक भी किया गया। जिसमें साइबर,अपराध,
महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराध,पाॅस्को एक्ट, गुड टच बैड टच एवं यातायात नियमों कि जानकारी दिया गया, नशे का सेवन ना करने,नशे कि हालत में या शराब पीकर वाहन ना चलाने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने,तीन सवारी ना चलने कि समझाईश दिया गया एवं बैंक फ्राड,एटीएम फ्राड, चिटफंड कंपनी एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी भी दिया गया।
वार्डों में कोई बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति की आने की सूचना एवं वार्ड में कोई भी सामाजिक बुराइयां जुआ,सट्टा, अवैध शराब एवं अनैतिक गतिविधियां होने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने में देने थाना सिटी कोतवाली धमतरी एवं कंट्रोल रुम धमतरी का नंबर नोट कराया गया।
अभी सभी वार्डों कि समस्या के निवारण एवं सुझाव,नशा मुक्ति के जन जागरूकता के चलाने के लिए चलित थाना का आयोजन किया जा रहा है।
आज के चलित थाना में डीएसपी. सुश्री नेहा पवार,थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी, सउनि.संतोषी नेताम,प्रआर. दीपक साहू,आर. डायमंड यादव,चंदर जामदार,मआर.जागृति नाग,साल्हेवार पारा वार्ड एवं महंत गुरु घासी दास वार्ड के वार्डवासी, महिलाएं,बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।