दिनांक : 15 /03/24 व 16/03/24
गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रायपुर के वाणिज्य परिषद एवं कंप्यूटर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के छात्राओं के लिए दो दिवसीय वित्तीय साक्षरता विषय पर कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्था व एक्सिस बैंक द्वारा किया गया
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में चैतन्य किट्टू रहे उन्होंने प्रथम दिवस निवेश के महत्व, वित्तीय निवेश का अवसर, प्रतिभूति बाजार में निवेश करने की प्रक्रिया और पूर्ण आवश्यकता , प्राथमिक बाजार में निवेश को विस्तार पूर्वक जानकारी दी
।द्वितीय दिवस का विषय द्वितीयक बाजार में निवेश, म्युचुअल फंड का परिचय और उनके निवेश करने के तरीके, प्रतिभूति बाजार में निवेश करते समय सावधानियां के साथ प्रतिभूति बाजार में युवा अपना करियर कैसे बना सकते हैं इसकी जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी गई
।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर संध्या गुप्ता, डॉक्टर राजेश अग्रवाल, डॉक्टर अमिता तेलंग, कविता सिलवाल, रात्रि लहरी,तृप्ति त्रिपाठी, ज्योति अग्रवाल, मान्य शर्मा एवं महाविद्यालय के छात्राएं उपस्थित रहे ।