रायपुर, 20 मार्च 2024 | आज भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान परिसर, नया रायपुर (आईआईआईटी रायपुर ) के सभागार में महिला उद्यमिता कार्यक्रम शी हब विषय पर भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, रायपुर, जिला प्रशासन रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर , माय ट्री स्कूल के संस्थापक की सहभागिता से रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, माय ट्री स्कूल के संस्थापक रोहित कश्यप, स्टार्टअप इनोवेशन रायपुर के प्रभारी (इनोवेशन) सोहन गुप्ता, ऊष्मायन केंद्र के प्रमुख डॉ. अमित कुमार एवं आई.आई.आई.टी.रायपुर के डीन के आतिथ्य में संगोष्ठी का आयोजन रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के विशेष आह्वान पर किया गया था. नगर निगम आयुक्त ने भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान रायपुर के छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेने और उद्यमिता के क्षेत्र में आने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान रायपुर के डीन के स्वागत संबोधन से हुई. उन्होंने महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला और शी हब कार्यक्रम की सराहना की. नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने स्टार्टअप के बारे में छात्रों को जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार नगर निगम उभरते उद्यमियों का समर्थन कर रहा है.माय ट्री स्कूल के संस्थापक रोहित कश्यप ने नवाचार की संस्कृति को विकसित करने के महत्व पर बात की. उन्होंने छात्रों को यह सलाह दी कि वे अपने विचारों का पालन करें और उद्यमी बनने का प्रयास करें. सोहन गुप्ता ने उद्यमियों के लिए सह-कार्यशील केंद्र स्थापित करने की पहल के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को इस केंद्र का उपयोग करने और अपने व्यवसायों को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. अमित कुमार, ऊष्मायन केंद्र के प्रमुख ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें सलाह दी कि वे शी हब कार्यक्रम का लाभ उठाएं.यह संगोष्ठी महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक सफल प्रयास था। छात्रों को स्टार्टअप, इनोवेशन और शी हब कार्यक्रम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि यह कार्यक्रम भविष्य में कई सफल महिला उद्यमियों को जन्म देगा।