बिलासपुर , 20 मार्च 2024 | विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (मापून) द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व के परिप्रेक्ष्य में थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है. जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है कि 19.03.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि प्रभात चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखा है एवं आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी एस.पी. (सरकडा) सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी सरकण्डा रोशन आहुजा के दिशा निर्देशन एवं निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के मार्गदर्शन में तत्काल टीम मौके पर भेजा गया जहां आरोपी दुर्गेश सूर्यवंशी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से । धारदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार आज दिनाक 20.03.2024 को दौरान पेट्रोलिंग के छठघाट के पास एक व्यक्ति धारदार चाकू लहराते एवं आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 1 नग धारदार चाकू बरामद किया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम विष्णु ध्रुव पिता गणेश राम ध्रुव उम्र 37 वर्ष निवासी देवरीडीह थाना तोरवा का बताया जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गई है।
नाम आरोपी –
- दुर्गेश सूर्यवंशी पिता दुर्योधन सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना-सरकंडा जिला बिलासपुर (छ०ग०)
- विष्णु ध्रुव पिता गणेश राम ध्रुव उम्र 37 वर्ष निवासी देवरीडीह थाना तोरवा 02 जिला-बिलासपुर (छ०ग०)