28 मार्च 2024 | Google ने अपने चैट ऐप- Google Chat यूजर्स के लिए एक वॉइस मैसेज फीचर जारी किया है. लेटेस्ट अपडेट के बाद आप देखेंगे कि ऐप में फोटो बटन को माइक्रोफोन बटन से रिप्लेस कर दिया गया है. माइक्रोफोन बटन होने से अब यूजर्स के लिए वॉइस मैसेज भेजना आसान हो जाएगा |
Google Chat से वॉइस मैसेज भेजने के लिए यूजर्स को माइक्रोफोन बटन पर टैप करना होगा और मैसेज रिकॉर्ड करना होगा. हालांकि वॉट्सऐप में वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के माइक्रोफोन बटन को होल्ड करके रखना पड़ता है. लेकिन गूगल चैट में यूजर्स को माइक्रोफोन बटन होल्ड करने की जरूरत नहीं है. उन्हें वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए सिर्फ माइक्रोफोन पर टैप करना होगा. वॉइस मैसेज भेजने से पहले आप अपने वॉइस नोट को सुन भी सकते हैं. रिव्यू करने बाद आप वॉइस मैसेज भेज सकते हैं |
भेजा हुआ वॉइस मैसेज एक पिल शेप में ग्रुप चैट या मैसेज में नजर आएगा. दूसरे यूजर्स भी सामान्य चैट मैसेज की तरह ही वॉइस मैसेज का जवाब दे पाएंगे. Google ने घोषणा की है कि जल्द ही यूजर्स को ट्रांसक्रिप्शन फीचर भी मिलेगा, जो वॉइस मैसेज को वर्ड्स में ट्रांसक्रिप्ट कर देगा. वॉट्सऐप ने भी ios यूजर्स के लिए हाल ही में इस तरह का फीचर जारी किया है और वह जल्द ही एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए भी जारी होने वाला है |
Google Chat का वॉइस मैसेज Android और iOS यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि मैसेज टाइप करने की बजाय उसे वॉइस मैसेज के रूप में भेजना ज्यादा आसान है और इससे समय की बचत भी होती है |
Google Chat वॉइस फीचर अभी वर्कप्लेस इंटरप्राइज एसेंशियल, इंटरप्राइज एसेंशियल प्लस, इंटरप्राइज स्टैंडर्ड और इंटरप्राइज प्लस यूजर्स के लिए उपलब्ध है |