रायपुर , 30 मार्च 2024 | रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र के रहवासियों को शुद्ध जल आपूर्ति के उद्देश्य से रावणभाठा फिल्टरप्लांट की दोनों प्रयोगशालाओं ( लैब ) में प्रतिदिन टेल एन्ड, टंकियों, पावर पम्प, हैंड पम्प से विभिन्न जल स्त्रोतों से प्राप्त लगभग 25 से 35 जल नमूनों की जाँच का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है. नगर निगम जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता नर सिंह फरेन्द्र ने आज आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर रावणभाठा फिल्टरप्लांट के दोनों लैब में सेम्पल जाँच की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया |
सभी बोर, पावर पम्प में लगातार सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पावडर से ट्रीटमेंट कार्य अभियानपूर्वक किया जा रहा है. कार्यपालन अभियंता जल ने जानकारी दी है कि नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के वार्ड नम्बर 44 में रायपुर टाइपिंग गली, जोन 1 के वार्ड नम्बर 4 के प्रेमनगर, जोन 7 के वार्ड नंबर 23 में माता बम्लेश्वरी मन्दिर के पास कोटा स्थित बोर के सम्बन्ध में सूचना जारी कर उक्त बोर को निस्तारी हेतु चिन्हित किया गया है.