रायपुर , 30 मार्च 2024 | रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ष मार्च माह से ही गंदे पानी की वर्षा पूर्व सुगम निकासी का प्रबंधन करने अलर्ट मोड पर नालों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है |
आज नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने मौदहापारा, काठाडीह, बनारसी पान मन्दिर राज टाकीज के समीप का नाला, कोयला बस्ती नाला, रेल्वे पटरी नाला, अरमान नाला, दो मुंहा नाला, जोन 1, 2,3,4,6,9 के क्षेत्र के विभिन्न नालों में बारिश पूर्व गंदे पानी के सुगम निकास का प्रबंधन करने चलाये जा रहे नालों की सफाई अभियान की प्रगति का निरीक्षण जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया एवं नालों की सुव्यवस्थित तरीके से सफाई लगातार करवाने के निर्देश जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत दिये. बारिश पूर्व नालों की सफाई का अभियान प्रतिदिन निरन्तर जारी रहेगा.