• Sun. Dec 14th, 2025
Spread the love

सीएसपीडीसीएल, बैंकों और वेंडरों के समन्वय पर दिया जोर

रायपुर, 13 दिसम्बर 2025

अमृत टुडे। जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर के अनुसार, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएसपीडीसीएल और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसे जिले में प्राथमिकता के साथ लागू किया जाना चाहिए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अधिक से अधिक नागरिकों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएसपीडीसीएल, बैंक और वेंडर के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए, ताकि आवेदकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें समय पर सेवाएं मिल सकें।

बैठक में निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, आरबीआई मैनेजर नवीन तिवारी एवं एलडीएम मोहम्मद मोफीज उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैंकों को निर्देशित किया कि योजना से जुड़े प्रकरणों का गंभीरता से निराकरण किया जाए। साथ ही यदि किसी आवेदन को अस्वीकृत किया जाता है, तो उसकी पुनः समीक्षा कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाए।

कलेक्टर ने बिजली विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि यह योजना जनहित से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है और इसके लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करना अनिवार्य है। साथ ही बैंक अधिकारियों को मासिक और साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने तथा सभी प्रक्रियाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।

Leave a Reply