रायपुर, 01 अप्रैल 2024 | रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में नागरिकों के मध्य शुद्ध पेयजल को उपयोग में लाने निरन्तर आव्हान जनजागरण करके किया जा रहा है. इस क्रम में आज नगर निगम जोन 3 जोन कमिश्नर प्रीति सिंह के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव, अब्दुल नफीस की उपस्थिति में नगर निगम जोन क्रमांक 3 के तहत गुरु गोविन्द सिंह वार्ड नम्बर 29
के गाँधीनगर बस्ती क्षेत्र में अभियान चलाकर जोन जल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बोर को सोडियम हाईपोक्लोराइड एवं ब्लीचिंग पावडर से ट्रीटमेंट करते हुए जल शुद्धिकरण किया गया एवं महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं की टीम ने बस्ती में घर – घर जाकर महिलाओं को बोर के जल को केवल निस्तारी कार्यों हेतु उपयोग करने एवं बोर का जल पीने में कदापि उपयोग नहीं किये जाने का जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से आव्हान किया.
महिलाओं को महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जलजनित रोगों के लक्षणो, बचाव के सरल उपायों के सम्बन्ध में जानकारी देने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर कार्यालय के जनस्वास्थ्य सुरक्षा के उपायों के पम्पलेट वितरित किये एवं क्लोरीन गोलियों का वितरण उसके उपयोग की जानकारी देते हुए किया.