रायपुर , 03 अप्रेल 2024
मतदाता जागरूकता हेतु शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय-रायपुर के प्राचार्य पुष्पा किस्पोट्टा द्वारा चरणबद्ध अभियान चलाया जा रहा है,
जिसमें स्वीप की सहायक नोडल अधिकारी डॉ. लता मिश्रा के नेतृत्व में, महाविद्यालय से “बाईक रैली ” निकाली गई, बाइक रैली का समापन” सरदार भगत सिंह “चौक में नुक्कड़ नाटक से हुआ।
अकादमिक सदस्य योगेश्वरी महाडिक ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ-चढकर हिस्सा लेने की बात कही। महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष स्मृति दुबे ने “जागो -जागो रे मतदाता, विधाता बनो भारत के” गीत से मतदाताओं को बूथ जाकर वोट देने प्रेरित की।
“एम. एड . प्रशिक्षार्थी डॉ .गोपा शर्मा ने सारे काम छोड दो , सबसे पहले वोट दो….” वक्तव्य से वोट का महत्व बताई। एम.एड.प्रशिक्षार्थी सीमा शर्मा ने बिना लालच व भेदभाव के निर्भिक होकर मतदान करने व उदय वर्मा ने 7 मई को रायपुर जिला के सभी मतदाताओं से अपने वोट की ताकत को पहचान कर मतदान करने की बात कही।
बीएड छात्राध्यापक हेमधर साहू ने मतदाता जागरूकता गीत गाकर तथा पूनम दास कुर्रे, अमित कश्यप अशीस शुक्ला, दिनेश बघेल, लवकुश बंजारे, संजय लांझे ,ललित लहरे, दीपक देवांगन व सभी छात्राध्यापकों ने लोकतंत्र के उत्सव में पूरी सहभागिता करने का निवेदन किया । नारायण दास साहू ने विडियोग्राफी व फोटो खींचने का टैलेंट बखूबी दिखाया।