रायपुर, 03 अप्रेल 2024
विगत एक सप्ताह से ट्रैफिक पुलिस बिलासपुर बिना नंबर, स्टाइलिश नंबर और नंबर प्लेट में जाति, धर्म, पद नाम, नाम, स्लोगन लिखने वाले वाहन चालकों पर कड़ाई से कार्यवाही कर रही है, इसके साथ ही निरंतर पेट्रोलिंग के दौरान मोडिफाई साइलेंस लगे वाहनों एवम ब्लैक फिल्म वाले वाहनों को रोक कर कार्यवाही जारी हैं।
विदित हो कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) नीरज चंद्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) संजय साहू स्वयं इस अभियान का नेतृत्व करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई कर रहे हैं।
आज इसी क्रम में डीएसपी संजय साहू एवम टीम में ट्रैफिक निरीक्षक हेमवन्त चंद्राकार अन्य स्टाप ने मंगला चौक से लगभग 57 गाड़ियों को थाना भेज कर उन पर वैध
रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराया जा कर मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही की गई। ट्रैफिक पुलिस की अन्य कार्यवाही में निरंतर शहर पेट्रोलिंग के दौरान स0उ0नि0 डीडी सिंह टीम आर0 यासीन हुसैन ,
रोहित साहू द्वारा 05 कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने वाली प्रतिबंधित साइलेंस युक्त बुलेट वाहन एवम 02 ब्लैक फिल्म लगी कर पर कार्यवाही की गई।