रायपुर, 04 अप्रेल 2024 | गुरु गोविंद सिंह के निर्वाण स्थान हजूर साहिब अबचल नगर से लौटी संगत ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मिलकर उनको प्रसाद एवं कृपाण भेट की, सिक्ख संगठन के संस्थापक हरपाल सिंह भामरा ने बताया की यात्रा 23 मार्च को रायपुर शहर से सचखंड साहिब के दर्शन को होला महल्ला बनाने के लिए लगभग 900 संगत 11 बस एवं दो ट्रक में रायपुर से रवाना हुई थी, जिनकी दर्शन करने के उपरांत सकुशल रायपुर वापसी हुई,
संगत वहां पर सचखंड साहिब, गुरुद्वारा माता साहिब देवा कौर, गुरुद्वारा शिकार घाट, गुरुद्वारा नानकसर, गुरुद्वारा हिरा घाट, बीदर कर्नाटक में नानक झिरा गुरुद्वारा साहब के दर्शन कर वापस लौटी है यात्रा छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के द्वारा कराई गई थी, छत्तीसगढ़ सिख संगठन के संस्थापक हरपाल सिंह भामरा, लखविंदर सिंह लक्की,
मोनु सलूजा, गुरुभेज सिंह, गुरचरण सिंह, यशवंत सिंह, जागीर सिंह आदि ने गृह मंत्री विजय शर्मा से भेंट कर उन्हें प्रसाद एवं कृपाण भेंट की |
रायपुर, 21 मार्च 2024 | छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के जिलाध्यक्ष मोनू सलूजा ने बताया कि होल्ला महोल्ला के उपलक्ष में हर साल की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के नेतृत्व में निशुल्क नांदेड़ साहिब से नानक झीरा, बिदर (महाराष्ट्र) की यात्रा भेजी जा रही है इस बार 24…
रायपुर, 12 जुलाई 2024 अमृत टुडे । सिख समाज के ड्राइवर की पगड़ी गिराने और मारपीट करने के मामले में पुलिसकर्मियों ने सिख समाज से मांगी माफी है. सिख समाज ने चारों सिपाहियों को सात दिन तक गुरुद्वारा में सेवा करने का दंड दिया है. आठ जून को सिख समाज…
अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए वीर बालकों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता - मुख्यमंत्री साय राज्यपाल डेका एवं मुख्यमंत्री साय राजधानी के गुरुद्वारा में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम मे हुए शामिल रायपुर 27 दिसम्बर 2024 अमृत टुडे / राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री…