• Wed. Apr 30th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रायपुर, 04 अप्रेल 2024 | गुरु गोविंद सिंह के निर्वाण स्थान हजूर साहिब अबचल नगर से लौटी संगत ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा से मिलकर उनको प्रसाद एवं कृपाण भेट की, सिक्ख संगठन के संस्थापक हरपाल सिंह भामरा ने बताया की यात्रा 23 मार्च को रायपुर शहर से सचखंड साहिब के दर्शन को होला महल्ला बनाने के लिए लगभग 900 संगत 11 बस एवं दो ट्रक में रायपुर से रवाना हुई थी, जिनकी दर्शन करने के उपरांत सकुशल रायपुर वापसी हुई,

संगत वहां पर सचखंड साहिब, गुरुद्वारा माता साहिब देवा कौर, गुरुद्वारा शिकार घाट, गुरुद्वारा नानकसर, गुरुद्वारा हिरा घाट, बीदर कर्नाटक में नानक झिरा गुरुद्वारा साहब के दर्शन कर वापस लौटी है यात्रा छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के द्वारा कराई गई थी, छत्तीसगढ़ सिख संगठन के संस्थापक हरपाल सिंह भामरा, लखविंदर सिंह लक्की,

मोनु सलूजा, गुरुभेज सिंह, गुरचरण सिंह, यशवंत सिंह, जागीर सिंह आदि ने गृह मंत्री विजय शर्मा से भेंट कर उन्हें प्रसाद एवं कृपाण भेंट की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close