रायपुर , 05 अप्रेल 2024
दिनांक 4 अप्रैल 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा के द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं धमतरी, रेंज के नक्सल जिले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी / उप पुलिस अधीक्षक तथा रेंज के नक्सल क्षेत्र में पदस्थ विशेष आसूचना शाखा के अधिकारियों की बैठक पुलिस महानिरीक्षक, रेंज कार्यालय में ली गई ।
बैठक में माओवादी गतिविधियों, आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी एवं UAPA के तहत पंजीबद्ध प्रकरणों व न्यायालय में सुनवाई की प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक में माओवादी गतिविधियों की समीक्षा कर आसूचना आधारित प्रभावी नक्सल ऑपरेशन संचालित किये जाने तथा माओवादियों को सहयोग देने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर कार्यवाही किये जाने व नक्सल अभियान में शामिल समस्त इकाईयों को आसूचना संकलन सुदृढ़ करने के निर्देश दिये गये ।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई । इस संबंध में प्राप्त होने वाले केन्द्रीय अर्धसैनिक बल को चुनाव आयोग की गाईड लाइन के अनुसार आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने एवं क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति तथा नक्सल परिदृष्य से अवगत कराने के निर्देश दिये गये । आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । साथ ही सीमावर्ती राज्य के पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर संयुक्त नक्सल अभियान संचालित करने के निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त UAPA के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों की सुनवाई एवं उसकी प्रगति के संबंध में चर्चा की गई । लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।