• Wed. Dec 18th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर,10 अप्रेल 2024 | आरोपी के कब्जे से 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 30,000 रुपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त 01 बजाज पल्सर मोटर साईकल कीमती 1,00,000 रूपये एवं 02 नग एंड्राइड मोबाइल फोन कीमती 10,000 जुमला 1,40,000 रूपये जप्त ।

आरोपी – मनीष साहू पिता संतराम साहू उम्र 19 साल साकिन ग्राम मदिराकुही थाना खैरागढ़ जिला केसीजी

टीकूराम सिन्हा पिता अशोक सिन्हा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मदिराकुही थाना खैरागढ़ जिला केसीजी

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एवं लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान जिले मे अनैतिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव के निर्देशानुसार जिला राजनांदगाव पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगाव दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना घुमका क्षेत्र मे अवैध गांजा बिक्री एवं परिवहन पर थाना घुमका से लगातार नजर रखी जा रही थी घुमका पुलिस के द्वारा दिनांक 08/04/2024 को मुखबिर सूचना पर आँगन बाड़ी ईराइकला रोड ग्राम चारभाटा के पास आरोपी मनीष साहू एवं टीकू सिन्हा दोनों निवासी मदिराकुही थाना खैरागढ़ जिला केसीजी के द्वारा मोटर साईकल क्रमांक CG 07 CP 0421 मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु परिवहन करते हुए आरोपियों के संयुक्त कब्जे से एक बंद पैकेट में रखा हुआ 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 30,000 रूपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त एक बजाज पल्सर वाहन वाहन क्रमांक CG 07 CP 0421 कीमती एक लाख रूपये एवं दो नग एंड्राइड मोबाइल सेट कीमती 10,000 रूपये कुल जुमला कीमती 1,40,000 रूपये को जप्त किया गया

आरोपियो के विरूध्द थाना घुमका में अपराध क्रमांक 57/24 धारा 20( B) NDPS एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपियो को गिरफ्तार कर दिनांक 09.04.24 को माननीय न्यायालय राजनांदगाव रिमांड पर पेश किया गया है

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना घुमका से निरीक्षक विनय कुमार पम्मार प्रधान आरक्षक विजय राज आर गौतम सिंह ,केयूरभूषण यादव, चंद्र प्रकाश साहू, यशवंत साहू और साइबर से आदित्य सिंह का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *