• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

राजनांदगांव ,10 अप्रेल 2024 | आगामी लोकसभा निर्वाचन मद्देनजर रखते हुये कराया गया जप्त।

आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराना पुलिस का अहम उद्देश्य।

राजनांदगांव पुलिस आमजनता से स्वंय से ऐसे वस्तुओं को जमा करें अपील करता है।

आगामी लोकसभा निर्वाचन जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि के माध्यम से मंगाए गए चाकू के बारे में जानकारी एकत्रित कर कुल 13 नग चाकू एवं 03 नग लाईटन गन जप्त किया गया है।

पुलिस ने ग्राहकों को खुद से चाकूओं को जमा कराने के निर्देश भी दिए हैं। ग्राहकों का कहना है कि चाकू घरेलू उपयोग के लिए मंगाए गए थे। ऑनलाइन बेचे जा रहे सस्ते कीमत पर आकर्षक डिजाइन और कई रंगों के चाकू ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर मिलने वाले चाकू आकर्षक डिजाइन एवं रंग के होते हैं। जो सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं, साथ ही ये चाकू पोर्टेबल, फोल्डेबल होते हैं जिन्हें कैरी करना आसान होता है, जिससे प्रभावित होकर व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से वस्तुएं मंगाते हैं। सायबर सेल की टीम द्वारा विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए चाकू के संबंध में जानकारी एकत्रित कर चाकू जप्त किया गया है। हालांकि सभी चाकू घरेलू उपयोग के लिए मंगाए गए थे। किंतु इसके दुरुपयोग किए जाने की संभावना भी बनी रहती है। यही वजह है कि दुरुपयोग व अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु चाकू जप्त किए गए हैं। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *