रायपुर, 23 अप्रैल 2024
80 से 100 महिलाएं होंगी लाभान्वित
रायपुर नगर निगम के कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने शंकर नगर के क्रिस्टल मार्केट ने पास की जगह का निरीक्षण कर यहां महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु सर्वसुविधायुक्त बाजार बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने तत्काल प्रस्ताव बनाने के लिए भी कहा।
कमिश्नर मिश्रा के निरीक्षण के दौरान जोन क्रमांक 3 के जोन कमिश्नर प्रीति सिंह तथा कार्यपालन अभियंता राकेश अवधिया भी मौजूद थे। जोन कमिश्नर सिंह ने बताया मिश्रा ने निर्देश दिए कि इस जगह पर महिलाएं चाट- गुपचप, घर के बनाई,बड़ियां – आचार , फल आदि बेचकर स्वरोजगार प्राप्त कर सकें। इसके लिए उन्होंने तत्काल प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए।
जोन कमिश्नर सिंह ने बताया कि इस जगह पर 80 से 100 महिलाओं के स्वरोजगार के लिए दुकानें बनाए जाने का प्रस्ताव बनाया जाएगा। इससे उन परिवारों में समृद्धि आएगी। इस बाजार बाजार को गुलाबी रंग में रंग कर पिंक बाजार या अम्मा की चौपाटी या महिला समृद्धि बाजार नाम दिया जाएगा।