रायपुर 4 मई 2024
मतदान के पूर्व मतदाताओं के लिए आओ जाने अपना बूथ अभियान 5 मई को
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की पहल पर मतदाताओं को बूथ की सुविधाओं से रूबरू होने का अवसर
कलेक्टर ने सभी जोन कमिश्नरों को मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने दिए निर्देश
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत पहली बार मतदाताओं को अपने बूथ की सुविधाओं को देखने का अवसर मिलेगा। इसके लिए आओ जाने अपना बूथ अभियान की शुरूआत की जा रही है। 5 मई सुबह 8 बजे से 11 बजे तक मतदाता अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर सुविधाओं का देख सकते है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह की पहल पर यह अभियान की शुरूआत की जा रही है। कलेक्टर ने सभी जोन कमिश्नरों को मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने आज सभी जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जोनवार मतदान सुविधा केंद्र की समीक्षा की और कहा कि इस बार चुनाव में बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जाए। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की मतदान केंद्रों में असुविधा भी नहीं होनी चाहिए।
दरअसल, मतदान केंद्र में मतदान कर्मी और मतदाताओं को सुविधाएं बेहतर से बेहतर उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। मतदाताओं के लिए नींबू पानी, शरबत और ठंडे पेयजल की सुविधा रहेगी। बूथों में गर्मी न लगे, इसके लिए अधिकांश बूथों में कूलर व पंखे की व्यवस्था की गई है। साथ ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं के बैठने के लिए बैंच व कुर्सी की व्यवस्था की गई है। लाइन में लगने वाले के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानियां नहीं होगी। मतदाताओं के लिए प्रतीक्षा कक्ष भी तैयार किए जा रहे है। जहां पर मतदान की बारी आते तक कुछ समय बीता सकते है। साथ ही मतदान कर्मियों के नाश्ता-भोजन, नींबू पानी व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। मतदान दलों को मतदान संबंधी किट प्रदान किए जा रहे है।
साथ ही मेडिकल किट भी उपलब्ध कराए जा रहे है। किट में दवा व ओआरएस रहेगा। वहीं मतदान दलों के लिए जरूरतें की चीजें मुहैया कराई जा रही है। उनके ठहरने की जगह को सुगम बनाया जा रहा है। तकिया, चादर व अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जाएगी। महिला कर्मियों को सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराए जा रहे है। दरअसल, लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 7 मई को मतदान होना है निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदान करने की समय अवधि भी दो घंटे बढ़ाई है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करने का अवसर मिलेगा।