11 मई 2024/ एमएमए इंडिया चेम्पियनशिप का आज चौथे में सब जूनियर का यूथ सेमि कॉन्टेक्ट का फाइनल आज हुआ जिसमे ओवर ऑल इंडिया चेम्पियनशिप में टीम के अनुसार 10 गोल्ड मैडल जीत कर महाराष्ट्र के बच्चो ने पहला स्थान प्राप्त किया है वही दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ के बच्चो ने 8 गोल्ड मैडल जीता है और तीसरे स्थान पर 7 गोल्ड मैडल जीत कर जम्मूकश्मीर की टीम रही है इन सभी जितने वाले विजेता खिलाड़ियों को मंच पर एमएमए इंडिया के अधिकारियों द्वारा मैडल सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान किया गया एमएमए का सेमीफाइनल फाइनल मैच में सीनियर टीम से 50 खिलाड़ि पहुंचे हैं जिनमे 16 महिला खिलाड़ी और 34 पुरूष खिलाड़ी सामिल हैं इन सभी सीनियर खिलाड़ियों का मैच कल खेला जाएगा एमएमए इंडिया के सभी बोर्ड के सदस्य,ऑफिसियल, एथलीट कमीशन ,तकनीकी टीम,मेडिकल टीम,मीडिया टीम सभी सदस्यों का मंच पर स्मृति चिन्ह देकर उनकी सम्मानित और नेशनल इंटरनेशनल चेम्पियनशिप में मैडल जीत कर भारत नाम रौशन करने वाले महिला पुरूष खिलाड़ियों को भी मंच में मैडल सर्टिफिकेट एवं किट देकर उन्हें सम्मानित किया गया काल 12 तारिख को शाम 4 बजे समापम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनमोहन सिंह चावल वरिष्ट भाजपा नेता की गरिमामय उपस्थित रहेगी
Breaking
Breaking news
Chhattisgarh
District
Exclusive
News
Regional
Today breaking news
अभी-अभी
आज की ताजा खबर
इंडिया न्यूज़